IPL 2024 Points Table, IPL 2024 Winner, आईपीएल 2024 प्वाइंट टेबल (Complete Details), Exclusive News: KKR बना आईपीएल 2024 का Champion

नमस्कार दोस्तों Cricket News 360 के इस लेख में हमने आईपीएल 2024 प्वाइंट टेबल 2024 (IPL 2024 Points Table) की लेटेस्ट अपडेट देंगे।

IPL 2024 Points Table
IPL 2024 Points Table

IPL 2024 Points Table
आईपीएल 2024 प्वाइंट टेबल

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग है जिसे आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है आईपीएल साल में एक बार खेला जाता है जिसमे दुनिया भर के क्रिकेटर और भारत के घरेलु और अंतरास्ट्रीय क्रिकेटर पार्टिसिपेट करते है।

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की शुरुआत 2008 में हुई थी, अब तक आईपीएल के सोलह संस्करण खेले जा चुके है। इस बार आईपीएल का सतरहवाँ संस्करण खेला जा रहा है। यह भारत के विभिन्न शहरों में खेला जायेगा। पिछले साल आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी जिसने फाइनल में गुजरात को हरा कर, आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम बनी थी। 

Tata IPL 2024 Points Table Today

कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल 2024 की पहली प्ले ऑफ़ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गयी है।

IPL 2024 Points Table, PLAY OFF Qualifier
IPL 2024 Points Table, PLAY OFF Qualifier

 

राजस्थान रॉयलस आईपीएल 2024 की दूसरी प्ले ऑफ़ में क्वालीफाई करने वाली टीम बन गयी है।

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 की तीसरी प्ले ऑफ़ में क्वालीफाई करने वाली टीम बन गयी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 की चौती प्ले ऑफ़ में क्वालीफाई करने वाली टीम बन गयी है।

अभी तक आईपीएल 2024 में मुंबई इंड‍ियंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स टीम प्ले ऑफ़ से बहार हो गयी है।

Qualifier 1: कोलकाता और हैदराबाद के बीच हए Qualifier 1 मैच में कोलकाता (KKR) ने हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया।

Eliminator : राजस्थान और बेंगलोर के बीच हए Eliminator मैच में राजस्थान (RR) ने बेंगलोर (RCB) को 4 विकेट से हराया।

Qualifier 2: हैदराबाद और राजस्थान के बीच हए Qualifier 2 मैच में हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान (RR) को 36 रन से हराया।

IPL 2024 FINAL: कोलकाता और हैदराबाद के बीच हए फाइनल मैच में कोलकाता (KKR) ने हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया। KKR बना आईपीएल 2024 का Champion.

IPL 2024 Points Table

Rank

Teams

Mat

Won

Lost

Pts

NRR

1कोलकाता (KKR) – Q149319+1.428
2हैदराबाद (SRH) – Q 148517+0.414
3राजस्थान (RR) – Q148517+0.273
4बेंगलुरु (RCB) – Q 147714+0.459
5चेन्नई (CSK) – E147714+0.392
6दिल्ली (DC) – E147714-0.377
7लखनऊ (LSG) – E147714-0.667
8गुजरात (GT) – E145712-1.063
9पंजाब (PBKS) – E 145910-0.353
10मुंबई (MI) – E144108-0.318

 

Telegram और WhatsApp Channel

आप हमारी वेबसाइट Cricket News 360 में क्रिकेट की लेटेस्ट अपडेट (IPL 2024 Points Table) प्राप्त करने के लिए और देखने के लिए आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Channel ज्वाइन कर सकते है धन्यवाद !

Telegram Channel

Telegram

 

 

 

 

Whatsapp Channel

WhatsApp

  

 

 

 

FAQ: IPL 2024 Points Table 

Q: आईपीएल 2024 में टॉप पर कौन है?
A:
आईपीएल 2024 में टॉप पर कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम है।

Q: 2024 में फाइनल मैच कब है?
A: आईपीएल का फाइनल मैच और समापन 26 मई को होगा।

Q: आईपीएल 2024 में एक टीम कितने मैच खेलेगी?
A: आईपीएल 2024 में एक टीम 14 मैच खेलेगी।

Q: आईपीएल 2024 कब शुरू होगा और कब खत्म होगा?
A: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी और इसका फाइनल मैच और समापन 26 मई को होगा।

Q: आईपीएल 2024 से कौन सी टीम बाहर है?
A: अभी तक आईपीएल 2024 में मुंबई इंड‍ियंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स टीम प्ले ऑफ़ से बहार हो गयी है।

Q: आईपीएल 2024 का फाइनल स्थल कहां है?
A: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम स्थल में खेला जायेगा।

Q: आईपीएल की प्रत्येक टीम कितने मैच खेलेगी?
A: आईपीएल की प्रत्येक टीम 14 – 14 मैच खेलेगी।

Q: पहला आईपीएल किस वर्ष खेला गया था?
A: पहला आईपीएल साल 2008 में 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था।

Q: किस टीम ने आईपीएल नहीं जीता है?
A: आईपीएल टीम पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है।

Q: आईपीएल में सबसे ज्यादा पॉइंट किसका है?
A: आईपीएल में सबसे ज्यादा पॉइंट कोलकाता नाईट राइडर्स (19) के है।

Q: 2024 में कौन सी आईपीएल टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है?
A: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

Leave a Comment

डीसी बनाम एमआई कल का आईपीएल मैच कोन जीता 2024 IPL में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजो की सूची IPL 2024 में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी