IPL 2024 Purple Cap List, आईपीएल 2024 पर्पल कैप लिस्ट (Complete Details), Exclusive News

नमस्कार दोस्तों Cricket News 360 के इस लेख में हमने आईपीएल 2024 पर्पल कैप लिस्ट (IPL 2024 Purple Cap List) की लेटेस्ट अपडेट देंगे।

IPL 2024 Purple Cap List
IPL 2024 Purple Cap List

 

IPL 2024 Purple Cap List
आईपीएल 2024 पर्पल कैप लिस्ट

IPL 2024 Purple Cap List: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग है जिसे आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है आईपीएल साल में एक बार खेला जाता है जिसमे दुनिया भर के क्रिकेटर और भारत के घरेलु और अंतरास्ट्रीय क्रिकेटर पार्टिसिपेट करते है।

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी, अब तक आईपीएल के सोलह संस्करण खेले जा चुके है। इस बार आईपीएल का सतरहवाँ संस्करण खेला जा रहा है। यह भारत के विभिन्न शहरों में खेला जायेगा। पिछले साल आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी जिसने फाइनल में गुजरात को हरा कर, आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम बनी थी।

IPL 2024 Purple Cap List

आईपीएल 2024 पर्पल कैप लिस्ट (IPL 2024 Purple Cap List) में सबसे ऊपर एमआई टीम के प्लेयर जसप्रीत बुमरा है। और दूसरे नंबर में हर्षल पटेल है।

SerPlayerMatInnsWktsBBI45
1हर्षल पटेल (पीबीकेएस)1414243-1500
2वरूण चक्रवर्ती (केकेआर)1414213-1600
3जसप्रीत बुमरा (एमआई)1313205-2101
4टी नटराजन (एसआरएच)1414194-1910
5हर्षित राणा (केकेआर)1311193-2400
6आवेश खान (आरआर)1615193-2700
7अर्शदीप सिंह (पीबीकेएस)1414194-2910
8आंद्रे रसेल (केकेआर)1514193-1900
9पैट कमिंस (एसआरएच)1616183-4300
10युजवेंद्र चहल (आरआर)1515183-1100

 

 

Telegram और WhatsApp Channel

आप हमारी वेबसाइट Cricket News 360 में क्रिकेट की लेटेस्ट अपडेट आईपीएल 2024 पर्पल कैप लिस्ट (IPL 2024 Purple Cap List) प्राप्त करने के लिए और देखने के लिए आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Channel ज्वाइन कर सकते है धन्यवाद !

Telegram Channel

Telegram

 

 

 

 

Whatsapp Channel

WhatsApp

 

 

 

 

FAQ: IPL 2024 Purple Cap List

Q: आईपीएल 2024 में वर्तमान पर्पल (Purple) कैप होल्डर कौन है?
A:
आईपीएल 2024 में वर्तमान पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल (22) है।

Q: 2024 में फाइनल मैच कब है?
A: आईपीएल का फाइनल मैच और समापन 26 मई को होगा।

Q: आईपीएल 2024 में एक टीम कितने मैच खेलेगी?
A: आईपीएल 2024 में एक टीम 14 मैच खेलेगी।

Q: आईपीएल 2024 कब शुरू होगा और कब खत्म होगा?
A: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी और इसका फाइनल मैच और समापन 26 मई को होगा।

Q: आईपीएल 2024 से कौन सी टीम बाहर है?
A: अभी तक आईपीएल 2024 में मुंबई इंड‍ियंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स टीम प्ले ऑफ़ से बहार हो गयी है।

Q: आईपीएल 2024 का फाइनल स्थल कहां है?
A: आईपीएल 2024 का फाइनल मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम स्थल में खेला जायेगा।

Q: आईपीएल की प्रत्येक टीम कितने मैच खेलेगी?
A: आईपीएल की प्रत्येक टीम 14 – 14 मैच खेलेगी।

Q: पहला आईपीएल किस वर्ष खेला गया था?
A: पहला आईपीएल साल 2008 में 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था।

Q: किस टीम ने आईपीएल नहीं जीता है?
A: आईपीएल टीम पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है।

Q: आईपीएल में सबसे ज्यादा पॉइंट किसका है?
A: आईपीएल में सबसे ज्यादा पॉइंट कोलकाता नाईट राइडर्स (19) के है।

Q: 2024 में कौन सी आईपीएल टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है?
A: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

Leave a Comment

डीसी बनाम एमआई कल का आईपीएल मैच कोन जीता 2024 IPL में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजो की सूची IPL 2024 में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी